Python Rescue Video: मुंबई के धारावी में एक घर में निकला विशाल अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
मुंबई के धारावी इलाके में एक घर में बीती रात विशाल अजगर घर में निकला. जिसे देखने के बाद परिवार वालों के हाथ पैर फूलने लगे. यह अजगर घर के फ्रीज के पीछे बैठा मिला. विशाल अजगर किसी को काट ना ले. परिवार वाले आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फारेस्ट विभाग की दी.
Python Rescue Video: मुंबई के धारावी इलाके में एक घर में बीती रात विशाल अजगर घर में निकला. जिसे देखने के बाद परिवार वालों के हाथ पैर फूलने लगे. यह अजगर घर के फ्रीज के पीछे बैठा मिला. विशाल अजगर किसी को काट ना ले. परिवार वाले आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और फारेस्ट विभाग की दी. जिसे तुरंत बंद फारेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया. जिसके बाद परिवार वालों के जान में जान आई.
यह विशाल अजगर धारावी में रहने वाली रुकसाना शेख नाम की महिला के घर में निकला. परिवार वालों के अनुसार अजगर ने घर में पाले गए एक खरगोश को खाने के बाद फ्रीज के पीछे के जाकर छुपकर बैठ गया. रात में जब रुकसाना के बेटे की आंख खुली तो देखा कि फ्रीज के पिछले विशाल अजगर छुपा है और उसका पेट फुल हुआ है. क्जयोंकि उसके घर में पाले गए दो खरगोस में एक खरगोस को वह निगल गया था और दूसरे को जकड़ा है. यह भी पढ़े: King Cobra VS Python: किंग कोबरा और अजगर में हुई जानलेवा लड़ाई, देखें कौन हारा और कौन जीता
Video:
अजगर को रेस्क्यू करने वाले वाइल्डलाइफ एनिमल प्रोटेक्शन एंड रेस्क्यू एसोसिएशन (WAPRA) के अतुल कांबले ने कहा, घर के ठीक पीछे मीठी नदी बहती है. ऐसा लगता है कि अजगर घर की टिन की दीवार में बने छेद से अंदर घुस आया. सांप को पकड़ने में काफी मेहनत करनी पड़ी. लेकिन अंत में उसे पकड़ लिया गया. इस अजगर की लम्बाई करीब 11 फीट थी और वजह करीब 14 किलो था.