मुंबई: व्‍हाट्सएप पर चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, महिला दलाल सहित 4 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Pixabay)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को मुंबई से सटे पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में लंबे समय से चल रहे सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह सेक्स रैकेट व्‍हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए चलाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दलाल सोशल मीडिया पर ग्राहकों को फोटो भेजते थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही इनकी रुपयों और जगह फिक्स की जाती थी. व्‍हाट्सएप पर ही फोटो के साथ महिलाओं की बोली लगती थी और पूरी जानकारी ग्राहकों को भेजी जाती थी. इस बात का पता पुलिस को तब चला जब देह व्यापार की 4 पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को आप बीती बताई.

सूचना पाते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए छापेमारी की. छापे के दौरान ,पुलिस को 4 पीड़ित महिला के साथ महिला दलाल भी मिली है, यह चारों महिलाओं शादीशुदा हैं. एसपी गौरव सिंह के अनुसार उन्‍हें व्हाट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसपी ने महिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इससे पहले पुलिस ने व्हाट्सएप के ही जरिए महिला दलाल से संपर्क कर फर्जी ग्राहक भेजा.

दलाल ने ग्राहक से संपर्क साध कर चार महिलाओं की फोटो भेजीं और ग्राहक के पास पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस को लेकर दलाल 4 महिलाओं के साथ फर्जी कस्टमर के पास पहुंची. पुलिस ने उसी वक्त छापा मार के 4 पीड़ित महिलाओं के साथ महिला दलाल को संतोष भवन लॉज में गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और लोग मिले हुए हों.