Mumbai: मुंबई में मोबाइल चोरी रैकेट का भंडाफोड़, पड़ोसी देशों में बेचते थे Mobile, हवाला से लेते थे पैसे

छापेमारी के दौरान आईफोन समेत 480 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरोह के अन्य देशों में भी संबंध थे.

Maharashtra Police (Photo Credit : Twitter)

महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हवाला चैनल के जरिए संचालित मोबाइल फोन चोरी रैकेट का भंडाफोड़ (Mobile Phone Theft Racket Busted) किया है और नेपाल (Nepal) और बांग्लादेश (Bangladesh) में चोरी के गैजेट्स की बिक्री की है.  हवाला कानूनी बैंकिंग चैनलों को छोड़कर धन के अवैध लेनदेन को दर्शाता है. Pune Horror: चलती ट्रेन में 14 साल की अनाथ लड़की के साथ रेप, पेंट्री कार वर्कर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

15 जुलाई को मानखुर्द इलाके में एक छापेमारी के दौरान आईफोन समेत 480 मोबाइल हैंडसेट जब्त किए गए थे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरोह के अन्य देशों में भी संबंध थे. एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन के अलावा 9.5 किलोग्राम गांजा, 174 बोतल विदेशी शराब, दो तलवारें और एक लैपटॉप भी बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये है.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को एक आरोपी आसिफ इदरीसी (25) को उत्तर प्रदेश के जहांगीराबाद शहर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इससे पहले गिरोह के दो अन्य सदस्यों महबूब उर्फ ​​लल्लू बदरुद्दीन खान (37) और फैयाज शेख (31) को भी यहां से गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने पाया कि यह गिरोह शहर में चोरों से मोबाइल फोन खरीद रहा था.

अधिकारी ने कहा, "वे फोन के आईएमईआई नंबर बदल देंते थे और उन्हें भारत, नेपाल और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में बेच देंते थे, जिसका पैसा वह हवाला के माध्यम से लेते थे."  पुलिस ने रहकहा कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

 

Share Now

\