मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का करीबी अफरोज वडारिया गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के खिलाफ जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने अफरोज वडारिया उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया है. वडारिया के खिलाफ लुक आउट सकरुलर नोटिस जारी किया गया था. गौरतलब है कि वडारिया छोटा शकील का करीबी सहयोगी था और उसके लिए हवाला लेनदेन का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है.

डॉन छोटा शकील (Photo Credits YouTube)

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और छोटा शकील (Chhota Shakeel) के खिलाफ जांच करते हुए मुंबई पुलिस को एक अहम सफलता मिली है. पुलिस ने अफरोज वडारिया (Afroz Vaderia) उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया है.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि वडारिया के खिलाफ लुक आउट सकरुलर नोटिस जारी किया गया था, जिसके आधार पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : भारत ने UNSC से कहा- ‘पनाहगाह’ से चल रहीं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की अवैध गतिविधियां वास्तिवक खतरा पैदा करती हैं

अधिकारियों ने बताया कि वह छोटा शकील का करीबी सहयोगी था और उसके लिए हवाला लेनदेन का काम करता था. अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वह मुंबई पहुंचा, उसे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, वडारिया अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील की सलाह पर हवाला लेनदेन करता था. अधिकारी ने कहा कि वडारिया दाऊद इब्राहिम के करीबी फहीम मचमच से सीधे तौर पर जुड़ा था. पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है.

Share Now

\