मुंबई पुलिस के नारकॉटिक्स रोधी प्रकोष्ठ (एसीएन) ने कई करोड़ रुपये की सट्टेबाजी का भांडाफोड़ किया है और इस बाबत दो बुकीज़ को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि बुकीज़ क्रिकेट विश्व कप के मैचों पर सट्टा लगा रहे थे और उनकी डायरी में प्रवष्टियों से पता चलता है कि पिछले 11 दिन में करीब 14 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. एएनसी में पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर एएनसी की टीम ने शनिवार को ग्रांट रोड पर खेतवाड़ी के होटल वलवास के 12वीं मंजिल पर छापा मारा.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों को विश्वकप में वेस्ट इंडीज बनाम न्यूजीलैंड के चल रहे मैच पर सट्टा लगाते हुए पाया. लांडे ने बताया कि पूछताछ में पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति फोन पर मैच की लाइव कमेंट्री कर रहा था और इसके आधार पर दो बुकीज़ सट्टा लगा रहे थे.