Cylinder Blast in Mumbai: मुंबई के लालबाग इलाके (Lalbaug Area) में रविवार को सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यह हादसा सिलिंडर ब्लास्ट होने के चलते हुआ. ब्लास्ट इतना भीषण था कि हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों का पास किंग एडवर्ड मेमोरियल (KEM) अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन घायल लोगों के एक की मौत हो गई हैं. जबकि 5 की हालात गंभीर बनी हुई हैं. अन्य के बारे में कहा जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं.
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह हादसा रविवार की सुबह 7 बजकर 20 मुंबई के लालबाग इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत जो गणेश गल्ली (Ganesh Galli) के पास साराभाई नाम की बिल्डिंग हैं. उसके दूसर फ्लोर पर सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से आग लग. सूचना के बाद दमकल की टीम घटना स्थल पहुंच दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने के साथ ही घायलों को अनन-फानन में अस्पताल पहंचाया. यह भी पढ़े: बई: जोगेश्वरी में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में जख्मी हुए 10 लोग, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायलों में 1 की मौत 5 की हालत गंभीर:
Mumbai: One person dead, five people remain critical who were injured in cylinder blast in Lalbaug area, earlier today. Total 20 people were injured in the incident. https://t.co/9FnneiOm3e
— ANI (@ANI) December 6, 2020
वहीं हादसे के बाद घायल पीड़ितों से मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने केईएम अस्पताल में जाकर मुलाकात कर उनका हाल जाना. घायलों में केईएम अस्पताल के साथ ही कुछ पीड़ितों का ग्लोबल अस्पताल में भी चल रहा है.