मुंबई: नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या, जन्म के कुछ घंटे बाद ही उसे बिल्डिंग की 21वीं मंजिल से फेंका
मायानगरी मुंबई से दिल दहला देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है. खबरों के मुताबिक, मुंबई के कांदिवली में गुरुवार को इमारत की 21 मंजिल से एक नवजात बच्ची को नीचे फेंककर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई. 21वीं मंजिल से नीचे गिरते ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया.
मुंबई: देश में कभी लड़कियों के साथ बलात्कार तो कभी बेटियों को जन्म से पहले गर्भ में मारने की घटनाएं अक्सर सुनने या देखने को मिलती है. इन घटनाओं से बेटियों की सुरक्षा पर कई सवाल उठने उठने लाजमी हैं. बेटियों (Girl Child) को बोझ समझने वाले जन्म से पहले ही उनकी हत्या कर देते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो बेटी को जन्म देने के तुरंत बाद उन्हें मौत दे देते हैं. मायानगरी मुंबई (Mumbai) से दिल दहला देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है. खबरों के मुताबिक, मुंबई के कांदिवली (Kandivali) में गुरुवार को इमारत की 21 मंजिल से एक नवजात बच्ची (Newborn Girl) को नीचे फेंककर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई. 21वीं मंजिल से नीचे गिरते ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि इस बच्ची का जन्म कुछ घंटों पहले ही हुआ था, लेकिन इस दुनिया में जन्म लेते ही उसके अपनों ने उसे मौत की आगोश में भेज दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस का कहना है कि लालजी पाडा क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वालों के लिए बनाई गई बहुमंजिला इमारत की यह घटना है. पुलिस के मुताबिक, जय भारत कॉम्पलेक्स नाम की इमारत के 21वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से अज्ञात व्यक्ति ने बाथरूम की खिड़की से मासूम बच्ची को बेरहमी से नीचे फेंक दिया. यह भी पढ़ें: शर्मनाक! हरियाणा के कैथल में महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद नाले में फेंका, कुत्तों ने बचाया, देखें Video
मामले की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि बच्ची का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ था, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किस फ्लैट से बच्ची को नीचे फेंका गया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.