Mumbai COVID Restrictions: मुंबई में आज हो सकता है प्रतिबंध बढ़ाने का ऐलान! 3 दिन में 260 डॉक्टर संक्रमित, BEST में भी बढ़े कोरोना के मामले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो चली है. मुंबई में हर दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है. आम से लेकर खास तक जब घातक कोविड-19 की चपेट में तेजी से आ रहे है.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits Twitter)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो चली है. मुंबई में हर दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है. आम से लेकर खास तक जब घातक कोविड-19 की चपेट में तेजी से आ रहे है. महज 72 घंटों में 260 डॉक्टर संक्रमित हुए है. वहीं बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के 6 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है, इसके साथ ही बेस्ट के संक्रमित कर्मचारियों (बस ड्राईवर समेत) का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है.  उधर, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना विस्फोट को देखते हुए राज्य सरकार की आज अहम बैठक होने वाली है. भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत, कोविड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि: केंद्र सरकार

मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य में प्रतिबंध बढ़ाने और वैक्सीन की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक गुरुवार को करेगा. हालांकि राज्य सरकार ने पहले ही सख्त लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया है. हालांकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बुधवार को कहा कि जब तक 20,000 अस्पताल के बिस्तरों पर मरीज एडमिट नहीं होते तब तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध नहीं लगाये जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सबसे अधिक 15,166 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 87 प्रतिशत नए मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. बीएमसी ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 8,33,628 जबकि मृतकों की संख्या 16,384 हो गई है.

मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से एक दिन में पहली बार मुंबई में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. मंगलवार को 10,860 मामले आए थे और दो लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान चार अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 11,163 मामले आए थे.

बीएमसी ने कहा है कि 15,166 संक्रमितों में से 13,195 या 87 प्रतिशत लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और 1218 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से करीब 80 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 60,014 नमूनों की जांच की गयी.

पिछले 24 घंटे के दौरान 714 मरीज ठीक हो गए. मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,923 हो गई है. अब तक 7,52,726 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वहीं स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\