मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो चली है. मुंबई में हर दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे है. आम से लेकर खास तक जब घातक कोविड-19 की चपेट में तेजी से आ रहे है. महज 72 घंटों में 260 डॉक्टर संक्रमित हुए है. वहीं बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के 6 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए है, इसके साथ ही बेस्ट के संक्रमित कर्मचारियों (बस ड्राईवर समेत) का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है. उधर, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कोरोना विस्फोट को देखते हुए राज्य सरकार की आज अहम बैठक होने वाली है. भारत में ओमीक्रोन से पहली मौत, कोविड के मामलों में बेतहाशा वृद्धि: केंद्र सरकार
मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य में प्रतिबंध बढ़ाने और वैक्सीन की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक गुरुवार को करेगा. हालांकि राज्य सरकार ने पहले ही सख्त लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया है. हालांकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने बुधवार को कहा कि जब तक 20,000 अस्पताल के बिस्तरों पर मरीज एडमिट नहीं होते तब तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध नहीं लगाये जाएंगे.
30 more resident doctors tested Covid positive in Sion Hospital, Mumbai. A total of 260 resident doctors in the state have been tested positive till now: Maharashtra Association of Resident Doctors
— ANI (@ANI) January 6, 2022
उल्लेखनीय है कि मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सबसे अधिक 15,166 नए मामले आए और तीन लोगों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 87 प्रतिशत नए मरीजों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. बीएमसी ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 8,33,628 जबकि मृतकों की संख्या 16,384 हो गई है.
Mumbai: 6 more employees of Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) test positive for COVID-19: BEST PRO#Maharashtra https://t.co/UPJJQzTZst
— ANI (@ANI) January 5, 2022
मार्च 2020 में महामारी के प्रकोप के बाद से एक दिन में पहली बार मुंबई में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. मंगलवार को 10,860 मामले आए थे और दो लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले महामारी की दूसरी लहर के दौरान चार अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 11,163 मामले आए थे.
बीएमसी ने कहा है कि 15,166 संक्रमितों में से 13,195 या 87 प्रतिशत लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और 1218 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से करीब 80 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 60,014 नमूनों की जांच की गयी.
पिछले 24 घंटे के दौरान 714 मरीज ठीक हो गए. मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 61,923 हो गई है. अब तक 7,52,726 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वहीं स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत है.