Mumbai Monsoon Update: मुंबई में झमाझम बारिश, कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया

मुंबई हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है और संचालन को रोक दिया गया है. वहीं यूनाइटेड एयरलाइंस नेवार्क से मुंबई की फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

मुंबई में बारिश (Photo Credits-ANI twitter)

मुंबई.मायानगरी मुंबई (Mumbai) में सोमवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. बताना चाहते है कि बारिश होते ही लोग सड़क पर निकल आए और मस्ती करते नजर आए. हालांकि भारी बारिश होने से मुंबई की जान कहे जाने वाली लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) पर असर पड़ा है.हालांकि देश की राजधानी समेत उत्तर भारत में लोग अभी भी पहली बारिश के इंतजार में है. वहीं खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से 11 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई है.

मुंबई (Mumbai) में शाम होते-होते मौसम ने करवट बदली और आसमान से पानी झमाझम बरसने लगा.लेकिन लोगों को यातायात से जुड़ी थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. मुंबई (Mumbai) में बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. जिसके कारण मुंबई हवाईअड्डे (Chhatrapati Shivaji International Airport) पर उड़ानों को कुछ वक्त के लिए होल्ड पर रखा गया है. यह भी पढ़े-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मुंबई समेत इन शहरों में अगले 24 घंटों में हो सकती है तेज बारिश

मुंबई हवाईअड्डे (Chhatrapati Shivaji International Airport) के प्रवक्ता ने कहा कि भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है और संचालन को रोक दिया गया है. वहीं यूनाइटेड एयरलाइंस नेवार्क से मुंबई (Mumbai) की फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है.

ज्ञात हो कि केरल (Kerala) के कई हिस्सों में मॉनसून के तीसरे दिन हुई बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली वहीं अरब सागर में बनता दबाव सोमवार को गहरे दबाव में परिवर्तित हो गया. पुलिस और मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाकों में मछुआरों को न जाने की चेतावनी दी है.

Share Now

\