Mumbai Marathon 2020: टाटा मुंबई मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे लागट और एलेमू
मौजूदा चैंपियन केन्या के कोस्मस लागट और इथोपिया की वोर्कनेश एलेमू 19 जनवरी को यहां होने वाले टाटा मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने उतरेंगे. लागट ने एक साल पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस का खिताब जीता था.
Mumbai Marathon 2020: मौजूदा चैंपियन केन्या के कोस्मस लागट और इथोपिया की वोर्कनेश एलेमू 19 जनवरी को यहां होने वाले टाटा मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने उतरेंगे. लागट ने एक साल पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस का खिताब जीता था. उन्होंने पिछले साल दो घंटे, 09 मिनट और 15 सेकेंड का समय लेकर मैराथन के इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय निकाला था.
लागट अगर इस बार भी खिताब जीत जाते हैं तो वह टूर्नामेंट के 17 साल के इतिहास में लगातार दो बार खिताब जीतने वाले पहले एथलीट होंगे. महिला वर्ग में एलेमू ने पिछले साल दो घंटे, 25 मिनट और 25 सेकेंड का समय लेकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने भी महिला वर्ग में मैराथन के इतिहास का दूसरा सबसे तेज समय निकाला था.
टाटा मुंबई मैराथन के 2020 संस्करण में कुल 55,000 धावक हिस्सा लेंगे. इस मैराथन में भारतीय पुरुष दल की अगुआई श्रीनू बुगाथा करेंगे जबकि भारतीय महिला दल का नेतृत्व सुधा सिंह के हाथों में होगा. इस आयोजन को मैराथन, हाफ मैराथन, ड्रीम रन, सीनियर सिटीजन रन, चैम्पियन विद डिसऐबीलिटी की अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है.