Mumbai Local Train: रेलवे ने दी बड़ी सौगात, लोकल AC ट्रेनों के बाद अब फर्स्ट क्लास का किराया किया आधा- जानें नया भाड़ा

एसी लोकल (AC Local) ट्रेनों का किराया आधा करने के बाद अब रेलवे ने मुंबईकरों को एक और बड़ी राहत दी है. रेलवे ने लोकल के फर्स्ट क्लास का किराया करीब आधा करने का फैसला किया है. हालांकि किराये में कटौती दैनिक एकल यात्रा के लिए की गई है. हालांकि एसी लोकल की तरह ही फर्स्ट क्लास के सीजन टिकट किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

Mumbai Local Train Updates: एसी लोकल (AC Local) ट्रेनों का किराया आधा करने के बाद अब रेलवे ने मुंबईकरों को एक और बड़ी राहत दी है. रेलवे ने लोकल के फर्स्ट क्लास का किराया करीब आधा करने का फैसला किया है. हालांकि किराये में कटौती दैनिक एकल यात्रा के लिए की गई है. हालांकि एसी लोकल की तरह ही फर्स्ट क्लास के सीजन टिकट किराए में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. किराए में संशोधन गुरुवार (5 मई) से लागू होने की खबर है. Mumbai: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा- मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेन का किराया 50 प्रतिशत तक घटाया जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच किलोमीटर की दूरी के लिए लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास के मौजूदा न्यूनतम किराये को 50 रुपये से घटाकर 25 रुपये किया जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-ठाणे (33 किमी) के बीच का किराया मौजूदा 140 रुपये की बजाय 85 रुपये होगा. जबकि सीएसएमटी-कल्याण (53 किमी) के बीच का किराया 165 रुपये से घटाकर 100 रुपये, सीएसएमटी-डोम्बिवली (48 किमी) के बीच का किराया 160 रुपये से घटाकर 95 रुपये और सीएसएमटी-घाटकोपर (19 किमी) के बीच किराया 105 रुपये से घटाकर 60 रुपये होगा.

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने घोषणा की कि मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों का किराया 50 प्रतिशत कम किया जाएगा. दानवे ने भायखला रेलवे स्टेशन की पुनर्निर्मित धरोहर इमारत के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया था कि पांच किलोमीटर की दूरी के लिए मौजूदा न्यूनतम किराया 65 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के किराए को कम करने की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी. इस संबंध में एसी लोकल ट्रेनों के मौजूदा किराए को कम से कम 20-30 प्रतिशत कम करने के सुझाव मिले थे.

गौरतलब है कि मुंबई में दिसंबर 2017 में एसी लोकल ट्रेन की शुरूआत की गई थी. भारत में यह पहली एसी लोकल ट्रेन थी. मुंबई में पहली एसी लोकल ट्रेन बोरीवली-चर्चगेट रूट पर चलाई गई थी. बाद में अन्य रुटों पर भी एसी ट्रेन की शुरूआत की गई और वर्तमान में मध्य और पश्चिम रेलवे प्रतिदिन लगभग 80 वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करता हैं.

Share Now

\