विश्व के 403 शहरों की लिस्ट में मुंबई बना दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर, राजधानी दिल्ली चौथे पायदान पर

विश्व के 56 देशों के करीब 403 शहरों के ट्रैफिक और भीड़भाड़ पर तैयार की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर है, जबकि राजधानी दिल्ली इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है.

मुंबई (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आए दिन ट्रैफिक (Traffic) की समस्या से मुंबईकरों को जूझना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई दुनिया भर के 403 देशों में ट्रैफिक के मामले में पहले पायदान पर आ पहुंचा है. दरअसल, विश्व के 56 देशों के करीब 403 शहरों के ट्रैफिक और भीड़भाड़ पर तैयार की गई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई दुनिया का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर (Mumbai is no. 1 traffic City of the World) है, जबकि राजधानी दिल्ली (Delhi) इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है.

इस रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में पीक आवर्स में लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में 65% ज्यादा समय लगता है, जबकि दिल्ली में लोगों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में 58% ज्यादा समय लगता है. इस रिपोर्ट को लोकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी 'टॉमटॉम' ने तैयार किया है, जो ऐपल और उबर के लिए नक्शे तैयार करती है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैफिक दबाव के मामले में कोलंबिया की राजधानी बोगोटा (63 फीसदी ज्यादा समय) दूसरे स्थान पर, जबकि पेरू की राजधानी लीमा (58 फीसदी ज्यादा समय) तीसरे स्थान पर और रूस की राजधानी मॉस्को (56 फीसदी ज्यादा समय) पांचवें स्थान पर है. यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर फिल्म प्रोड्यूसर की बीएमडब्लू कार से जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुंबई में शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है. मुंबई में सफर के लिए सबसे अच्छा समय रात 2 बजे से तड़के 5 बजे के बीच है, क्योंकि इस दौरान ट्रैफिक बहुत कम होता है. जबकि सुबह के समय 8 बजे से 10 बजे के बीच ट्रैफिक ज्यादा होता है और लक्ष्य तक पहुंचने में 80 फीसदी अतिरिक्त समय लगता है. शाम के समय 5 बजे से 8 बजे के बीच अतिरिक्त समय बढ़कर 102 फीसदी हो जाता है.

बता दें कि कंपनी ने इस रिपोर्ट को सबसे ज्यादा ट्रैफिक के दौरान लगने वाले अतिरिक्त समय को लेकर तैयार किया है. टॉमटॉम के जनरल मैनेजर बारबारा बेलपीयरे के मुताबिक, मुंबई में औसतन 500 कारें प्रति किलोमीटर चलती हैं, जो कि दिल्ली के मुकाबले काफी ज्यादा है.

Share Now

\