INX Media Case: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से खुश हैं इंद्राणी मुखर्जी, कहा- अच्छी खबर

आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर सुनकर पूर्व में मीडिया से संबंधित रही हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी उत्तेजित हो गई.

इंद्राणी मुखर्जी (Photo Credits: File/Image)

मुंबई: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर सुनकर पूर्व में मीडिया से संबंधित रही हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) उत्तेजित हो गई. सुनवाई के लिए गुरुवार को अदालत के सामने पेश होने आई इंद्राणी ने इसे 'अच्छी खबर' करार दिया. मुखर्जी ने कहा, "मैं मामले के विकास पर करीब से नजर बनाए हुए हूं. मुझे खुशी है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वे अब चारो ओर से घिर चुके हैं." इंद्राणी ने यह भी कहा कि चिदंबरम के बेटे कार्तिक को मिली जमानत भी रद्द की जानी चाहिए. नाटकीय घटनाक्रम की एक श्रृंखला में चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले 2017 में माफी को लेकर गवाह बनने की खातिर इंद्राणी मुखर्जी के बयानों के आधार के चलते सीबीआई ने कार्तिक चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया था.

आईएनएक्स मीडिया के को-प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर मुखर्जी के नाम उनकी कंपनी द्वारा प्राप्त धन के लिए 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से संबंधित 305 करोड़ रुपये के मामले में सामने आए थे। उस दौरान पी. चिदंबरम वित्तमंत्री थे.  यह भी पढ़े: INX Media Case: धनशोधन मामले में पी चिदंबरम से पूछे गए सवालों का वकील ने ED से लिखित में मांगा ब्योरा

इंद्राणी मुखर्जी और उसके पति पीटर मुखर्जी शीना बोरा की हत्या के आरोप में आरोपी हैं। वे दोनों पिछले चार सालों से जेल में बंद है। दंपति ने अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. इंद्राणी की पहली शादी से उसे एक बेटी शीना थी, जिसकी अप्रैल 2012 में हत्या कर दी गई थी.

Share Now

\