मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains) शुरू है. इस बारिश के चलते मुंबई के कई इलाकों में जल-जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. जिसके चलते बारिश का पानी मुंबई की सड़कों पर जमा होने के साथ ही निचेल इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुसना शुरू कर दिया है. इस बारिश को लेकर ही मौसम विभाग (IMD) की तरह आशंका जाहिर की गई है कि समुद्र में दोपहर बाद हाई टाइड आ सकता है. इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि शनिवार को समुद्र में दोपहर 1:44 बजे समुद्र में हाई टाइड आ सकता है. इस दौरान समुद्र में करीब 4.90 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती है. मौसम विभाग की तरफ से जारी इस अलर्ट के बाद बीएमसी की तरफ से लोगों को आगाह किया गया है कि लोग समुद्र के किनारे जाने से बचे. यदि वे किसी तरफ से कही फंस भी जाते हैं तो वे मदद के लिए तट पर मौजूद लाइफ गार्ड्स की मदद लें या 1916 या 101 पर संपर्क करें. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश से सड़कें पानी-पानी, जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में 2 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट
As per IMD, there is a warning of heavy rainfall today along with a high tide of 4.90 meters at 1.44 PM We appeal citizens to avoid venturing near sea or walking in water logged areas. In any emergency call us on 1916 #MumbaiRainsLive #MumbaiRains #MCGMUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) August 3, 2019
इस भारी बारिश को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से भी ट्वीट करके लोगों को आगाह किया गया है. मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मुंबई में अगले 4 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. यही वे किसी भी मुसीबत में फंस जाते हैं तो वे मुंबई पुलिस के 100 नंबर पर मदद के लिए फोन करे.
As per weather forecast, Intense spells of rain likely to continue in the next 4 hrs and heavy to very heavy rainfall in the next 24 hrs.
We request Mumbaikars to take adequate precautions & ensure safety. #Dial100 in case of any emergency.
Take care Mumbai
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 3, 2019
बात दें कि मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही मुंबई समेत महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर आशंका जाहिर की गई थी. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि अगले दो दिन शनिवार और रविवार को मुंबई समेत महाराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है. इन दो लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद से ही मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू है.