मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार जारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुंबईकरों को बाहर निकलने से पहरेज करने की हिदायत दी है. मुंबई में 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन बेहाल हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मानसून ने मुंबई में दस्तक दें दी है. आज मुंबई समेत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों से इस दौरान घर से बाहर न निकलने की चेतावनी जारी की है. विभाग का दक्षिण कोकण और गोवा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है.
Heavy rain lashes #Mumbai leaving streets water-logged in several parts of the city. Visuals from Mahim area #Maharashtra pic.twitter.com/ter2ovY8M3— ANI (@ANI) June 9, 2018
मॉनसून की दस्तक के साथ ही मुंबई में हर साल की तरह ही जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई. बारिश से लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है और देरी से चल रही है. बारिश के चलते विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शहर में 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया गया था.
1) Road Diverted from Bandra Talkies S.V.Road to Linking Road.( Route No- 4,83,84,79,225 ) From 10.45 am
2) Road Diverted from Sion Road No 24 to Road No 3.( Route No- 7,25,302,165,411,413,173,463) From 10.45 am @CPMumbaiPolice @mtptraffic— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) June 9, 2018
वहीँ चेतावनी के बाद बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. अलर्ट के बाद ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है. मलाड,कोलाबा,वर्ली, घाटकोपर, ट्रॉम्बे में नौसेना तैनात की गई है. कहा जा रहा है कि आज और कल इन दों दिनों में मुंबई में भारी बारिश पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
बीएमसी ने समंदर में हाई टाइड्स आने की एडवाइजरी जारी की है. बीएमसी के आपदा नियंत्रण प्रबंधन के मुताबिक इस वर्ष मानसून के दौरान समुद्र में कुल 24 हाई टाइड्स आएंगे. इस दौरान समंदर में 4.6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती है. हाई टाइड के समय लोगों को समंदर से दूर रहने को कहा गया है. Mumbai Rains: इन दिनों भूलकर भी न जाएं समंदर के किनारे, हाई टाइड्स से उठेंगी ऊंची-ऊंची लहरें