मुंबई में भारी बारिश, अब तक चार की मौत, लगातार चौथे दिन यातायात प्रभावित
मुंबई में बारिश (Photo Credits-ANI twitter)

मुंबई: लगातार चौथे दिन बारिश के कारण मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक व्यक्ति की मौत विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई, जबकि आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बारिश से वायु, सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर-पूर्वी मुंबई में गोवंदी उपनगर के शिवाजीनगर स्थित एक घर में एक व्यक्ति मोहम्मद अयूब काजी (30) बिजली करंट की चपेट में आ गया. उसे राजावड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

एक महिला सहित तीन अन्य की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. इसमें दो लोग घायल हो गए। इन लोगों ने सोलापुर में सोमवार दोपहर बाद भारी बारिश से बचने के लिए शेड में शरण ली थी. मंडरूप के पुलिस अधिकारी बाबूराव राठौड़ ने आईएएनएस से कहा कि पांचों पीड़ित मंडरूप गांव के पास एक शेड में बारिश के कम होने का इंतजार कर रहे थे, जब वे अचानक से आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। मारे गए तीन लोगों में पार्वती एम. कोरे (55), चतुरसिंह जे.राजपू (41) व संकेत डी. (17) शामिल हैं। अन्य दो को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. रात भर भारी बारिश होने के कारण पूरे मुंबई में कम से कम 137 स्थान जलमग्न हो गए.इसमें दादर, सिओन, माटुंगा, परेल और वडाला, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, दहिसर शामिल हैं.

इससे हर प्रकार का यातायात रुक गया है, जिससे सुबह से ही शहर भर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से आने-जाने वाली उड़ानों में भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण 35 मिनट की देरी हुई. सोमवार तड़के मध्य रेलवे के पश्चिमी घाट में मंकीहिल खंड में जामब्रुग और ठाकुरवाड़ी के बीच एक मालगाड़ी की कम से कम चार बोगियों के बेपटरी होने, मुंबई-पुणे सेक्टर की लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं. मुंबई-पुणे मार्ग पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कुछ का मार्ग बदला गया है और अन्य लंबी दूरी की ट्रेन विभिन्न स्थानों पर प्रभावित हुईं हैं,

हालांकि मध्य रेलवे ने स्थिति सामान्य करने के लिए काफी प्रयास किए. सिओन, माटुंगा और कुर्ला जैसे स्थानों पर रेलवे ट्रैक पूरी तरह डूब गए हैं जिससे मध्य रेलवे के उपनगरीय सेक्टर पर ट्रेन सेवा देरी से चल रही है और छात्र तथा कार्यालय जाने वाले लोग प्रभावित हुए हैं. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भी मुंबई और इसके आसपास भारी बारिश की संभावना जताई है और अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.