Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर में सोमवार को आंधी तूफ़ान-बारिश के बीच होर्डिंग नीचे गिर गया. जिस हादसे में 88 लोग जख्मी हुए थे. हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. ताजा जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं बचे 74 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
बचाव कार्य को लेकर फिलहाल घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है. वहीं होर्डिंगअवैध रूप से लगाये जाने को लेकर पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया है. यह भी पढ़े: Mumabi Rains: मुंबई में धूल भरी आंधी, प्री-मानसून बारिश से शहर के कई हिस्सों में तबाही
मुंबई में बड़ा हादसा:
#WATCH मुंबई: घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कुल 88 पीड़ित थे, जिनमें से 74 को घायल अवस्था में बचाया गया: एनडीआरएफ
(वीडियो सुबह घटनास्थल से बचाव कार्य का है) pic.twitter.com/nSEO72hHEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
दरअसल सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबी अवैध होर्डिंग गिर गई थी. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 31 लोगों को राजावाड़ी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.