मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे लोग बेरोजगार भी हो गए हैं. जी हां देश में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद से स्कूल, कालेज, शैक्षणिक संस्थान, कई कंपनियां इत्यादि चीजें बंद चल रहीं हैं. जिसके वजह से बहुत सारे लोगों को या तो उनके काम से निकाल दिया गया है या उन्हें जबतक दुबारा सबकुछ सुचारू रूप से चालू नहीं हो जाता तब तक के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है.
ऐसे ही मुंबई (Mumbai) स्थित एक स्कूल में फुटबॉल (Football) की ट्रेनिंग देने वाले कोच प्रसाद भोसले (Prasad Bhosale) आजकल सब्जी बेच रहे हैं. प्रसाद भोसले का कहना है कि मैं एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर था, लेकिन लॉकडाउन के कारण मुझे निकाल दिया गया. जॉब से निकाले जाने के बाद अब मैं सब्जियां बेचता हूं. मुझे यह काम करते हुए लगभग दो महीनें हो गए.
Mumbai: Prasad Bhosale, a football coach, is selling vegetables now as he struggles to make ends meet amid #COVID19 outbreak; says, “I was a Physical Education Teacher at a school, but due to lockdown, I was fired. So, I started selling vegetables, it has been 2 months now.” pic.twitter.com/8jJ51hj95W
— ANI (@ANI) July 16, 2020
बात करें महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के बारे में तो यहां कोरोना महामारी के चपेट में आने से अबतक सर्वाधिक 10 हजार 9 सौ 28 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा राज्य में अन्य राज्यों के अपेक्षा कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 99 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से 1 लाख 52 हजार 6 सौ 13 लोग पूरी ठीक हो चुके हैं.