मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मुंबई के अंधेरी में हुए ब्रिज हादसे के सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसके अलावा इनके इलाज का पूरा खर्चा भी रेलवे ही वहन करेगा. बता दें की आज केन्द्रीय रेल मंत्री घटनास्थल का खुद दौरा करने पहुंचे थे.
इसदौरान पीयूष गोयल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. रेल सुरक्षा कमिश्नर 15 दिनों में इसकी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके अलावा रेलमंत्री ने उस मोटरमैन चंद्रशेखर सावंत को 5 लाख के इनाम का ऐलान किया, जिन्होंने हादसे वाली जगह से ठीक पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था.
गौरतलब है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण अँधेरी में फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक महिला शामिल है.
I would like to thank motorman Chandrashekhar Sawant who stopped the train as soon he saw an over head electric line snap & averted a bigger mishap. He will be awarded Rs 5 lakh: Union Railway Minister Piyush Goyal on road over-bridge collapse incident in #Mumbai's Andheri West pic.twitter.com/Q1vgllMz5T
— ANI (@ANI) July 3, 2018
बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि घायलों को विले पार्ले के बृहन्मुंबई नगर निगम के आर.एन कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई क्षेत्रों में बीती रात हुई भारी बारिश और जलभराव को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है. यह अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है.
पश्चिमी रेलवे प्रवक्ता सी.एन.के डेविड के मुताबिक, अंधेरी प्लेटफॉर्म संख्या 7-8 के दक्षिणी छोर पर पुल का हिस्सा सुबह लगभग 7.30 बजे गिरा. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुल के हिस्से से प्लेटफॉर्म की छत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिससे रेलवे लाइने अवरुद्ध हो गई. साथ ही हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तार और बिजली उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे. वहीँ अब पश्चिम रेलवे और बीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पश्चिम रेलवे ने कहा कि यह पुल बीएमसी के तहत आता है। बीएमसी का कहना है कि यह दुर्घटना रेलवे के भाग वाले हिस्से में हुई है इसलिए इसकी मरम्मत और देखरेख की जिम्मेदारी पश्चिम रेलवे की है.