तकनीकी कारणों की वजह से मुंबई में बंद हुए प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन
एफएम रेडियो (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: सबका चाहिता एफएम रेडियो (FM Radio) किसी तकनीकी कारण की वजह से काम नहीं कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्क का संचार करने वाले ट्रांसमिशन में खराबी की वजह से एफएम रेडियो बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही एफएम रेडियो ठीक से नहीं चल रहा.

गौरतलब हो कि हजारों मुंबईकरों के लिए एफएम रेडियो स्ट्रेस बस्टर का काम करता है. शहर में सफर करने के दौरान लोग इसे सुनते है. कई लोग तनाव मुक्त होने के लिए एफएम रेडियो का सहारा लेते है. मुंबई में मुख्यतः रेडियो मिर्ची (98.3 Radio Mirchi), रेडियो सिटी (91.1 Radio City) और रेड एफएम (93.5 Red FM) सुने जाते है.

प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सरकारी रेडियो स्टेशन आकाशवाणी- 100.1, 102.8 और 107.1 सही से काम कर रहे हैं.