मुंबई: सबका चाहिता एफएम रेडियो (FM Radio) किसी तकनीकी कारण की वजह से काम नहीं कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्क का संचार करने वाले ट्रांसमिशन में खराबी की वजह से एफएम रेडियो बंद हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही एफएम रेडियो ठीक से नहीं चल रहा.
गौरतलब हो कि हजारों मुंबईकरों के लिए एफएम रेडियो स्ट्रेस बस्टर का काम करता है. शहर में सफर करने के दौरान लोग इसे सुनते है. कई लोग तनाव मुक्त होने के लिए एफएम रेडियो का सहारा लेते है. मुंबई में मुख्यतः रेडियो मिर्ची (98.3 Radio Mirchi), रेडियो सिटी (91.1 Radio City) और रेड एफएम (93.5 Red FM) सुने जाते है.
Wots wrong today with #fmradio in Mumbai?? All frequencies r playing pune feeds!!! @HrishiKay @kaunkaushik @mymalishka @Salilacharya
— Himanshu Shinde (@himanshushinde) December 20, 2018
प्राइवेट FM रेडियो स्टेशन की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सरकारी रेडियो स्टेशन आकाशवाणी- 100.1, 102.8 और 107.1 सही से काम कर रहे हैं.