Mumbai Fire: मुंबई में बड़ा हादसा टला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस के पैसेंजर वेटिंग रूम-कैंटीन एरिया में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं; पाया गया काबू- VIDEO

मुंबई में बांद्रा-कुर्ला के पास भीड़भाड़ वाले लोकमान्य तिलक टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यात्री प्रतीक्षालय और कैंटीन एरिया में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits ANI)

मुंबई, 13 दिसंबर : मुंबई में बांद्रा-कुर्ला के पास भीड़भाड़ वाले लोकमान्य तिलक टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यात्री प्रतीक्षालय और कैंटीन एरिया में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजे के आसपास मिली. इससे वहां मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई और वे तुरंत कैंटीन और वेटिंग एरिया से बाहर चले गए. आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. अग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में CM के शपथ ग्रहण से पहले नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण और सहायता के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक आग बुझ गई. और अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

Share Now

\