Mumbai: अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, चार लोग घायल

अंधेरी के यारी रोड में आग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजी से आग की लपटें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इस आग में से लगातार विस्फोट हो रहा है और इस विस्फोट की आवाजें बड़ी ही तेजी से सुनाई दे रही है. आग के इस वीडियो को सुरेश मेमन नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.

अंधेरी के यारी रोड में लगी आग, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

अंधेरी के यारी रोड में आग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजी से आग की लपटें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इस आग में से लगातार विस्फोट हो रहा है और इस विस्फोट की आवाजें बड़ी ही तेजी से सुनाई दे रही है. आग के इस वीडियो को सुरेश मेमन नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो में आग की लपटें तेजी से ऊपर की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. ये आग सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी है.

अंधेरी लोखंडवाला ओशिवारा सिटीजेन असोसिएशन ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अंधेरी यारी रोड के पास अराम नगर में कुछ प्रकार के दबाव वाले सिलेंडर विस्फोट कर रहे हैं. कृपया घर के अंदर रहें, फायरब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाएं रास्ते में हैं. यह भी पढ़ें: Mumbai: लोअर परेल इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद

देखें वीडियो:

अंधेरी लोखंडवाला ओशिवारा सिटीजेन असोसिएशन ने भी शेयर किया वीडियो:

पोस्ट किए गए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि विस्फोट की आवाज बड़ी ही तेजी से सुनाई दे रही है. जानकारी के अनुसार यारी रोड पर एक सिलेंडर स्टोरेज गोदाम में सिलेंडर विस्फोट में चार लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है.

Share Now

\