मुंबई: नरीमन प्वॉइंट के ट्राइडेंट होटल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, हादसे में कोई हताहत नहीं
मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में भीषण आग लगने की खबर है. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है.
मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) के नरीमन प्वॉइंट (Nariman Point) स्थित ट्राइडेंट होटल (Trident Hotel) में भीषण आग (Fire) लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 11 बजे ग्राउंड फ्लोर में स्थित एक शोरूम (Showroom) में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही यहां आग की लपटे उठने लगी वैसे ही हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गईं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने को कोई खबर नहीं है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियां इस होटल के शोरुम में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
बता दें कि ट्राइडेंट होटल में आग लगने की इस घटना से पहले अंधेरी के मरोल में ईएसआईसी (ESIC) कामगार अस्पताल में भीषण आग लने की घटना सामने आई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के महज दो दिन बाद बुधवार देर शाम एक बार फिर इस अस्पताल में आग लग गई. हालांकि राहत की बात तो यह है कि दोबारा आग लगने की इस घटना में मौके पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. यह भी पढ़ें: मुंबई के अंधेरी ईस्ट ESIC अस्पताल में लगी आग, अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका
गौरतलब है कि नरीमन प्वॉइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में आखिर आग किस कारण से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है और न ही किसी तरह के किसी नुकसान की कोई जानकारी मिल पाई है.