मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी खबर आ रही है. मुंबई के नागपाड़ा (Nagpada) इलाके में स्थित रिपन होटल (Rippon Hotel) में मंगलवार शाम आग लग गई. इस होटल को प्रशासन ने कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों को क्वारंटाइन (Quarantine) करने के लिए अधिग्रहण किया हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक नागपाड़ा में बेलासिस रोड पर स्थित रिपन होटल में आग लॉजिंग रूम से फैली. यही पर कोरोनो वायरस मरीजों को क्वारंटाइन किया गया है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, "ज्यादातर मरीजों को बचा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है." शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 25 रोगियों और 2 कर्मचारियों सहित कुल 27 लोगों को सुरक्षित बचाया गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस वजह से लगी है. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी, एक दिन में मिले 1329 नए मरीज, 44 संक्रमितों ने तोड़ा दम
घटनास्थल का वीडियो-
#Fire in Nagpada #Ripon palace hotel #kamathipura
Fire brigade & @MumbaiPolice on the spot ...
@RidlrMUM pic.twitter.com/uCw0aYLXzU
— Amir khan (@AmirReport) April 21, 2020
इससे पहले आज दोपहर में बिहार सरकार के बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल (PMCH) में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद असमान में काले धुंए के बादल छा गए. हालांकि इसकी सूचना मिले ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाडियां पहुंची और आग पर काबू पाया. गलीमत रही कि किसी भी मरीज और मेडिकल स्टाफ को आग से नुकसान नहीं पहुंचा.