मुंबई में 14 दिन के बच्चे के लिए पुलिस वाला बना भगवान, सेफ्टी पिन निगलने पर मदद के लिए खुद की गाड़ी से लेकर पहुंचा अस्पताल
कांस्टेबल एस कोलेकर के इस सराहनी काम को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से ट्वीट आकर तारीफ की गई है. जिसमें लिखा गया है कि ''एक 14 दिन के शिशु ने गलती से सेफ्टी पिन निकल लिया और कांस्टेबल कोलेकर ने परेशान माता-पिता को रोड पर खड़ा देखा. इसके बाद वह उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि वक्त रहते शिशु का इलाज हो सके
मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अपने कामों की वजह से पूरे देश में जानी जाती है. यही वजह से है कि उसके काम को लेकर अक्सर तारीफ होती रहती है. मुंबई पुलिस के एक कुछ ऐसे ही काम को लेकर पुलिस विभाग (Police Department) के साथ ही आम लोगो काफी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल मुंबई में एक 14 दिन का बच्चा जो सेफ्टी पिन निगल गया था. उसकी जान बच सके परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते से गुजर रहे कांस्टेबल एस कोलेकर इसके बारे में मालूम पड़ा तो वह बच्चे को लेकर खुद की गाड़ी से केईएम अस्पताल पहुंचाया.
कांस्टेबल एस कोलेकर (Constable S Kolekar) के इस सराहनी काम को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से ट्वीट कर तारीफ की गई है. जिसमें लिखा गया है कि ''एक 14 दिन के शिशु ने गलती से सेफ्टी पिन निकल लिया और कांस्टेबल ने परेशान माता-पिता को रोड पर खड़ा देखा. इसके बाद वह उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे ताकि वक्त रहते बच्चे का इलाज हो सके. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: लॉकडाउन के दौरान मुंबई पुलिस की अपील वाले वीडियो की जमकर हो रही है तारीफ
कांस्टेबल एस कोलेकर के इस सराहनी काम को लेकर मुंबई पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर आम लोग भी तारीफ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस द्वारा यह ट्वीट किए जाने के बाद से अब तक इस तीन हजारसे अधिक बार लाइक किया जा चुका है. वहीं इस घटना के बाद मुंबई पुलिस की तरफ से सेफ्टी पिन के इस्तेमाल करने से बचने को लेकर अपील की गई है.