सीएसएमटी ब्रिज हादसे में BMC सहायक इंजीनियर गिरफ्तार, 6 लोगों की हुई थी मौत
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास 14 मार्च को फुटऑवर ब्रिज गिरने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को बीएमसी के सहायक इंजीनियर एसएफ काकुल्टे को गिरफ्तार कर लिया. जिला मजिस्ट्रेट के सामने काकुल्टे को कल (मंगलवार) को पेश किया जाएगा.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास 14 मार्च को फुटऑवर ब्रिज गिरने के मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को बीएमसी के सहायक इंजीनियर एसएफ काकुल्टे को गिरफ्तार कर लिया. जिला मजिस्ट्रेट के सामने काकुल्टे को कल (मंगलवार) को पेश किया जाएगा. बता दें कि 14 मार्च को मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास बना एक ब्रिज अचानक गिर गया था. देर शाम हुई इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने फौरन जांच के आदेश दिए.
इसके बाद प्रशासन ने रेलवे और बीएमसी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके अलावा आयुक्त ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. नगर आयुक्त मेहता ने 2017-18 में ब्रिज का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने वाले एक्जिक्यूटिव इंजिनियर एआर पाटिल और 2013-14 में इस ब्रिज की मरम्मत का काम कराने वाले असिस्टेंट इंजिनियर एसएफ काकुल्टे को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे. यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए बड़ा झटका, बहन हसीना पारकर का फ्लैट 1.80 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
गौरतलब है कि सीएसएमटी ब्रिज गिरने के बाद बीएमसी ने कई स्टेशनों और सबवे पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. सीएसएमटी में हुए इस हादसे के बाद ब्रिजों की देखरेख के लिए ब्रिज इन्सपेक्शन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है, जिसके मुखिया चीफ ब्रिज इंस्पेक्टर होंगे. यह ऑडिट के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट की तर्ज पर ही यह अथॉरिटी एक सर्टिफिकेट जारी करेगी. जरूरत पड़ने पर ब्रिजों का हर 3 महीने में भी ऑडिट किया जाएगा.