Water Cut in Mumbai: बीएमसी की घोषणा, अंधेरी समेत कई इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को पानी की रहेगी कटौती
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : PTI)

Water Cut in Mumbai: मुंबई के के-ईस्ट और के- वेस्ट वार्ड (K-West and K-East wards) में रहने वाले लोगों को अगले दो दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोग अगले दो दिन तक के लिए पानी की व्यवस्था कर लें. ताकि लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े. दरअसल पानी की पुरानी पाइप के मरम्मत के चलते बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इन इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को पानी कटौती की घोषणा की हैं.

बीएमसी के अनुसार मरम्मत का काम 6 अक्टूबर यानी बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने के बाद 7 अक्टूबर गुरुवार सुबह 10 बजे तक काम चलेगा. इस दौरान बीएमसी की तरफ इन दोनों वार्ड में पानी का सप्लाई नहीं किया जायेगा. के-वेस्ट और के-ईस्ट वार्ड यानी अंधेरी वेस्ट के साथ ही जुहू इलाके में पानी नहीं आएगा. यह भी पढ़े: मुंबई: माहिम में 57 इंच की पानी की पाइप लाइन फटी, दादर, माटुंगा और अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जुहू, अंधेरी (वेस्ट) और अंधेरी (पूर्व) जैसे इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. बीएमसी के अनुसार महाकाली केव्स रोड, जोगेश्वरी (पूर्व) पर नंद भवन उद्योग के पास वर्सोवा आउटलेट में 1,200 मिमी-व्यास पाइपलाइन के लीकेज के मरम्मत के चलते यह फैसला लिया गया है.