मुंबई: चलती कार में युवक कर रहे थे स्टंट, वीडियो हुआ वायरल- पुलिस ने लिया एक्शन
कार में स्टंट करने की घटना 8 जून की बताई जा रही है, फिलहाल खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर के कार को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिस इलाके में कार सवार स्टंट कर रहे हैं यह काफी पॉश इलाका माना जा रहा है.
मुंबई: कार में सवारी करना है तो सुरक्षा की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है. कई ऐसे हादसे सामने आ चुके हैं जिसमें कार सवारी के दौरान लोग स्टंट करते हैं और मौत की आगोश में समा जाते हैं. अगर वे सुरक्षित रहते हैं तो दूसरों की जान ले लेते हैं. एक ऐसा मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है. जहां कार्टर रोड पर कुछ लोग कार में सवार हो कर स्टंट कर रहे था. जिसका वीडियो वायरल हो गया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.
कार में स्टंट करने की घटना 8 जून की बताई जा रही है, फिलहाल खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर के कार को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिस इलाके में कार सवार स्टंट कर रहे हैं यह काफी पॉश इलाका माना जा रहा है. जब कार सवार स्टंट में मस्त थे उसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया है.
गौरतलब हो कि देश में हर साल एक लाख चालीस हजार लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. अगर एक दिन में की बात करें तो ये आंकड़ा 383 का होता है. ऐसे लोगों को जागरूक करने से लेकर उनपर कार्रवाई करने का हर काम मुंबई पुलिस करती है. ताकि उन्हें हादसों का शिकार होने से बचाया जा सके.