Tahawwur Rana In India: भारत लाया गया तहव्वुर राणा, NIA हेडक्वार्टर के लिए रवाना, तिहाड़ जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई

Tahawwur Rana Extradition: भारत को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के एक अहम आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के ज़रिए बड़ी सफलता मिली है. राणा को लेकर आ रहा विशेष विमान दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी के जरिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ की प्रक्रिया जारी है.

बुलेटप्रूफ सुरक्षा घेरे में हुआ ट्रांसफर

सूत्रों के अनुसार तहव्वुर राणा को जिस वाहन में लाया गया, वह पूरी तरह बुलेटप्रूफ थी. इसके साथ ही 'मार्क्समेन' नाम की विशेष सुरक्षा गाड़ी भी स्टैंडबाय में रखी गई थी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कमांडो इस पूरे ऑपरेशन में अलर्ट मोड पर तैनात रहे. मार्क्समेन गाड़ी को बेहद उच्च स्तरीय सुरक्षा वाली गाड़ियों में गिना जाता है, जिसका उपयोग आमतौर पर आतंकियों और खतरनाक गैंगस्टरों की आवाजाही में किया जाता है.

तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम

एनआईए मुख्यालय में पूछताछ के बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, राणा को जेल के उच्च-सुरक्षा वाले विंग में रखा जाएगा और उसकी निगरानी 24x7 CCTV कैमरों और विशेष सुरक्षा बलों द्वारा की जाएगी.

पाकिस्तान ने राणा से झाड़ा पल्ला

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान ने पहली बार आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं करवाया है और उसकी कनाडाई नागरिकता स्पष्ट है. इस बयान के जरिए पाकिस्तान ने खुद को राणा से अलग दिखाने की कोशिश की है.

भारत-अमेरिका समझौता बना प्रत्यर्पण की नींव

भारत और अमेरिका के बीच वर्ष 2023 में हुआ एक अहम समझौता तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का आधार बना. इस समझौते के तहत दोनों देशों ने सक्रिय अपराधियों से जुड़ी सूचनाएं साझा करने पर सहमति जताई थी. पिछले डेढ़ साल में भारत ने राणा से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी अमेरिका को सौंपी थी, जिनके आधार पर अमेरिकी एजेंसियों ने भारतीय पक्ष को सहयोग किया. अमेरिकी अदालत में पेश किए गए कागजातों के ज़रिए राणा के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए, जिससे उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हुआ.

कौन है तहव्वुर हुसैन राणा?

तहव्वुर राणा 2008 में हुए 26/11 मुंबई हमले की साजिश में शामिल था. वह पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और अमेरिका में चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत था. राणा पर भारत में कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें आतंकियों को समर्थन देने और हमले की योजना में सहयोग करना शामिल है.