मुंबई एयरपोर्ट आज 6 घंटों के लिए रहेगा बंद, ये है वजह
बता दें कि मेंटनेंस का काम होने के बाद शाम को 5 बजे के बाद सभी उड़ानें अपने तय समय पर होंगी. इस संबंध में एयरपोर्ट की ओर से पहले से ही जानकारी दी जा चुकी है
मुंबई: अगर आप मुंबई एयरपोर्ट से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. कहीं ऐसा न हो कि आप यात्रा के लिए निकलें और पता चले की विमान नहीं उड़ान के तैयार ही नहीं है. दरअसल छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट का प्रमुख और दूसरा रनवे मरम्मत कार्य के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इन 6 घंटो के दौरान उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में बदलाव किए गए हैं.
खबरों के मुताबिक एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिसके कारण करीब 300 उड़ाने प्रभावित होंगी. यदि आप सफर करने वाले हैं तो कृपया फ्लाइट के समय में बदलाव और रद्द उड़ानों के बारे में जानकारी के लिए आप अपने फ्लाईट की कंपनी के वेबसाइट पर जाकर या कॉल सेंटर को फोन करें जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- Video: जब फ्लाइट में चढ़ गया भिखारी और मांगने लगा भीख, फिर...
बता दें कि मेंटनेंस का काम होने के बाद शाम को 5 बजे के बाद सभी उड़ानें अपने तय समय पर होंगी. इस संबंध में एयरपोर्ट की ओर से पहले से ही जानकारी दी जा चुकी है.