Mumbai: बांद्रा इलाके में हुआ बड़ा हादसा, इमारत का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

बीएमसी ने बताया कि अभी तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके में देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर बिल्डिंग की एक दीवार गिरने से ये घटना हुई. मुंबई में बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में फायर डिपार्टमेंट के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

बांद्रा (Photo Credits: ANI)

मुंबई: रविवार देर रात करीब 1.30 बजे मुंबई (Mumbai) के बांद्रा पूर्व (Bandra East) में एक चार मंजिला बिल्डिंग (Building) का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, पांच लोगों के घायल हो की खबर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट व स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. हादसे के बाद कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) भी मौके पर पहुंचे. मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. Mumbai Shocker! बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई 16 वर्षीय लड़की को उसके ही दोस्तों ने बनाया शिकार, कार में किया गैंगरेप

बीएमसी ने बताया कि अभी तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके में देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर बिल्डिंग की एक दीवार गिरने से ये घटना हुई. मुंबई में बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में फायर डिपार्टमेंट के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. राहत-बचाव कार्य अभी चल रहा है. इस बात की जांच की जा रही है कि मलबे के नीचे कहीं कोई दबा न रह गया हो.

बता दें कि इससे पहले संकरी गली में बने इस चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए. बिल्डिंग के मलबे का हिस्सा आसपास के घरों में गिरा. इस हादसे में अब तक वहीं 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

Share Now

\