मुंबई: 79 वर्षीय रिटार्यड इंजीनियर स्पैनिश महिला को कर रहा था ऑनलाइन डेट, 1.5 करोड़ का लगा चूना

मुलुंड के एक 79 वर्षीय व्यक्ति को ऑनलाइन डेटिंग बहुत महंगी पड़ गई. शख्स ऑनलाइन एक यूरोपियन महिला को डेट कर रहा था. शख्स की मुलाकात मई में स्पैनिश महिला से यूरोपियन सोशल मीडिया ऐप पर हुई थी. मुलुंड का यह निवासी एक रिटायर्ड इंजीनियर है. महिला से रोमांस के चक्कर में शख्स ने अपनी पत्नी के सभी गहने बेच दिए थे और घर भी बेचने की फिराक में था.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

मुंबई: मुलुंड के एक 79 वर्षीय व्यक्ति को ऑनलाइन डेटिंग बहुत महंगी पड़ गई. शख्स ऑनलाइन एक यूरोपियन महिला को डेट कर रहा था. शख्स की मुलाकात मई में स्पैनिश महिला से यूरोपियन सोशल मीडिया ऐप पर हुई थी. मुलुंड का यह निवासी एक रिटायर्ड इंजीनियर है. महिला से रोमांस के चक्कर में शख्स ने अपनी पत्नी के सभी गहने बेच दिए थे और घर भी बेचने की फिराक में था. घर बेचने के लिए शख्स यहां वहां लोगों से पूछताछ कर रहा था. शख्स को तभी बचाया जा सका जब यूएसए में रहने में रहने वाले बेटे को जब, अपने पिता के घर बेचने की बात पता चली तो उसे शक हुआ. वो भारत वापस आया और उसने अपने पिता से पूछताछ की, जिसके बाद उसे पता चला कि उसके पिता को बेवकूफ बनाया गया है.

जिसके बाद परिवार ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. अपनी कम्प्लेंट में शख्स ने पुलिस को बताया कि मई में यूरोपियन सोशल मीडिया ऐप पर उसकी मुलाकात एक स्पैनिश महिला से हुई. उनकी बात शुरू हुई, उसके बाद वो व्हाट्सऐप पर भी बात करने लगे. 41 वर्षीय महिला ने अपना नाम विवियन लवेट (Vivian Lovett) बताया और बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी हैं, उसके दो बच्चे भी हैं. स्पैनिश महिला ने बाद में एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और आभूषणों के का एक पार्सल भेजा, जिसे शख्स ने लेने से इनकार कर दिया, लेकिन जब महिला ने उसे कहा कि ये सारी चीजें अनाथ आश्रम में दान कर दे तो शख्स सामान लेने के लिए तैयार हो गया. जुलाई में शख्स को दिल्ली कस्टम क्लियरेंस डिपार्टमेंट से राधिका शर्मा नाम की महिला का फोन आया और उन्हें कहा कि स्पेन से उनके लिए पार्सल आया है, जिसमें फॉरेन करेंसी है, इसलिए उन्हें पार्सल लेने के लिए एक्सचेंज ड्यूटी अमाउंट देना होगा. उन्हें दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट के फर्जी लेटर हेड वाला जुलाई में एक मेल आया. जिसके बाद शख्स ने 50,000 रुपये का भुगतान किया.

यह भी पढ़ें: Online Food ऑर्डर करने के बाद उसे कैंसल कराना एक युवक को पड़ा महंगा, लग गया 50 हजार रुपए का चूना

शख्स ने लवेट को कहा कि उसे भारत आना होगा क्योंकि यह रकम बहुत बड़ी है. एक हफ्ते के बाद, लवेट पीड़ित शर्मा को सूचित किया कि उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वो बहुत सारी विदेशी मुद्रा लेकर आ रही थी, उसे मनी लॉन्ड्रिंग के लिए गिरफ्तार किया गया है. शख्स बहुत डर गया था, उसने महिला को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपनी पत्नी के गहनों को बेच दिए और 30 लाख रुपये का भुगतान किया. ये धोखाधड़ी यहीं समाप्त नहीं हुई, महिला इस महीने नवंबर तक अलग-अलग बहाने से शख्स से पैसे मांगे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\