मुंबई: घाटकोपर में 4 लोगों ने एक शख्स का किया गैंगरेप, इन्स्टाग्राम पर पसंद आई थी तस्वीर

कुर्ला के एक 22 वर्षीय युवक जिसे सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करना बहुत पसंद था, उसका सोशल मीडिया के जरिए ही चार लोगों ने मिलकर अपहरण कर लिया, इस अपहरण में एक नाबालिग भी शामिल है. नाबालिग आरोपी को मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट से पकड़ा गया. ऑनलाइन लोगों से दोस्ती कर उन्हें बेवकूफ बनाने के मामले कॉमन हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई: एक चौंकाने वाली घटना में एक 22 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया और चार पुरुषों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया. चारों आरोपियों ने उसे कुर्ला के एक फेमस रेस्टोरेंट से ट्रैक किया. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवक ने अपनी सेल्फी इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थी, जिसके जरिए उसे ट्रेस किया गया था. घटना वाले दिन शिकायतकर्ता ने रविवार को लगभग 10:30 बजे एक रेस्टोरेंट के सामने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की. 15 मिनट के भीतर दो लोगों ने युवक की सेल्फी पर कमेन्ट किया और कहा उन्हें उसकी पोस्ट पसंद आई और उसके अच्छे लुक की तारीफ की. बातचीत करने के बाद सभी बाइक राइड और सिगरेट पीने का प्लान बनाते हैं. लगभग 11:10 बजे के करीब तीनों एअरपोर्ट के करीब एक होटल के पास रुकते हैं और युवक को जबरदस्ती कार के अंदर बैठा लेते हैं. तीनों युवक के साथ आप्राकृतिक यौन संबंध बनाते हैं.

बीस मिनट बाद नाबालिग आरोपी भी शामिल हो गया और उन्होंने पीड़ित की तब तक पिटाई की जब तक कि वह ओरल सेक्स के लिए राजी नहीं हो गया. 1:30 बजे उन्होंने पीड़ित को कुर्ला के पास सड़क पर फेंक दिया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों की कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है.

यह भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में 17 वर्षीय लड़के के साथ दुष्कर्म, ट्विटर पर बयां किया अपना दर्द- कहा 'लड़के भी सेफ नहीं'

तीन आरोपियों मेहुल परमार, 21, आसिफ अली अंसारी, 23 और 22 वर्षीय पीयूष चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), 392 (लूट), और 34 (कई लोगों द्वारा आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया गया है. चारों घाटकोपर के रहने वाले हैं.

Share Now

\