मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 पत्रकार हुए ठीक, सभी को किया गया डिस्चार्ज

बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई के 171 पत्रकारों का बीएमसी की तरफ से कोरोना वायरस की जांच करवाई गई थी. जिसमें 53 पत्रकार कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे.

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

मुंबई के 53 पत्रकार (Journalist) पिछले हफ्ते कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को मुंबई गोरेगांव (Goregoan) इलाके में स्थित एक होटल में इलाज के लिए रखा गया था. जहां पर सभी का इलाज चल रहा था. जिन सभी पत्रकारों का बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तरफ से एक बार फिर से टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में 31 पत्रकारों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिसके बाद इन सभी पत्रकारों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन सभी को डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई है वे अपने को 14 दिन तक क्वारंटाइन करे.

दरअसल इन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इनका एक हफ्ते तक इलाज चला जिसके बाद सभी की दूसरी बार टेस्ट करवाया गया.  जिस टेस्ट के रिपोर्ट में ये सभी कोरोना नेगेटिव पाए गये  है. यह भी पढ़े: मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अधिकतर में नहीं थे लक्षण

मुंबई के 31 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव 

बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई के 171 पत्रकारों  का बीएमसी की तरफ से कोरोना वायरस की जांच करवाई गई थी.  जिसमें 53 पत्रकार कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे.

Share Now

\