BREAKING: मुंबई में IAS अधिकारी विकास और राधिका रस्तोगी की 27 वर्षीय बेटी लिपि ने की सुसाइड, अपार्टमेंट के 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान

मुंबई से बड़ी खबर है. महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की 27 वर्षीय बेटी लिपि ने अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है.

(Photo : X)

 मुंबई: महाराष्ट्र कैडर के IAS अधिकारी विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की 27 वर्षीय बेटी लिपि ने सोमवार को पिता के सरकार आवास के अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से खून से लथपथ अवस्था में अधिकारी की बेटी को अस्पताल लेकर गई. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार IAS अधिकारी विकास रस्तोगी की बेटी ने रात में जब सो रहे थे. इस बीच सुबह करीब 4 बजे नरीमन प्वाइंट स्थित पिता के सरकारी आवास की 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी.

पुलिस के अनुसार   IAS अधिकारी  की बेटी को तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उनकी बेटी वह सोनीपत हरियाणा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी, और पढ़ाई में प्रदर्शन को लेकर चिंता में थी. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराने की बात कही है. यह भी पढ़े: Chhattisgarh Shocker: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 12वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी, 2 विषयों में फेल होने पर किया सुसाइड

मुंबई में IAS अधिकारी की बेटी ने की सुसाइड:

फिलहाल मुंबई पुलिस सुसाइड का केस दर्ज कर ममाले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं बेटी के इस कदम से  IAS  कपल सदमे में हैं.

Share Now

\