महाराष्ट्र: 24 घंटे के भीतर धारावी में 25 नए केस, कुल संख्या बढ़कर 369 हुई

कोरोना वायरस मुंबई के धारावी में अपनी जड़े जमाने लगा है. कोरोना वायरस के कारण सबसे बड़े झुग्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज लगातार मिले रह रहे हैं. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी (Dharavi) में 25 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण धारावी में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पूरे राज्य में सबसे अधिक है. वहीं सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. पूरे राज्य में लॉकडाउन की सख्ती से पालन किया जा रहा है.

धारावी में कोरोना वायरस के 15 नए मामले (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस मुंबई के धारावी में अपनी जड़े जमाने लगा है. कोरोना वायरस के कारण सबसे बड़े झुग्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज लगातार मिले रह रहे हैं. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक धारावी (Dharavi) में 25 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण धारावी में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पूरे राज्य में सबसे अधिक है. वहीं सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. पूरे राज्य में लॉकडाउन की सख्ती से पालन किया जा रहा है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र भी देश में सबसे ऊपर है. यहां गुरुवार सुबह तक 9915 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जबकि 1593 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 432 लोगों की मौत की सूचना है. महाराष्ट्र में कई अस्पतालों ने कोरोना वायरस के टेस्ट से इनकार कर दिया है. ऐसी जानकारी मिलने के बाद मुख्य सचिव अजय मेहता ने गुरुवार को राज्य में सभी अस्पतालों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को जांच करने से मना नहीं किया जाए क्योंकि इस संबंध में कई निजी अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ ढेर सारी शिकायतें आ रही हैं.

पूरे देश में पिछले 24 घंटों में 1823 नए कोरोना मामले और 67 मौतें हुईं हैं. भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33610 हो गई है. इसमें 24162 सक्रिय मामले, 8373 ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक आंकड़ो में 1075 मौतें शामिल हैं.

Share Now

\