मुंबई 1993 का आरोपी मुनाफ हलारी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पिछले 27 साल से चल रहा था फरार
आरोपी मुनाफ हलारी (Photo Credits IANS)

मुंबई: गुजरात एटीएस ने सोमवार को 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में फरार आरोपी मुनाफ हलारी मूसा को यहां छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया.  अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीते 27 वर्षो से कानून से बचने वाला मूसा गुजरात एटीएस की वांछित सूची में था.पुलिस बीते कुछ वर्षो से उसकी ड्रग्स तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी. खुफिया जानकारी मिली थी कि वह भारत छोड़ दुबई भाग रहा है, जिसके बाद गुजरात एटीएस की टीम ने जाल बिछाकर उसे हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया.

एक बयान में, गुजरात एटीएस के डीएसपी के.के पटेल ने कहा कि मूसा के पास से एक पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया गया है. मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में 260 लोग मारे गए थे