Water Cut in Mumbai: मुंबई के 11 वार्डों में 9 मार्च से दो दिन तक 10 प्रतिशत पानी की कटौती,  BMC ने बताई ये वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Wikimedia commons)

Water Cut in Mumbai: कोलाबा से सायन और कुर्ला से मुलुंड के बीच  11 वार्डों में अगले दो दिन 9 मार्च से 11 मार्च तक 48 घंटे 10 फीसदी पानी के कटौती होने जा रही है. यह कटौती ठाणे में कोपरी पुल के पास चल रहे नए ब्रिज के निर्माण के समय मुंबई को पानी आपूर्ति (water supply) करने वाली 2,345 मिमी व्यास की लाइन क्षतिग्रसत हो गई. जिसका मरम्मत कार्य होने के कारण मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर में दो दिन पानी कटौती की जाएगी.

शनिवार को एक प्रेस नोट जारी कर बीएमसी जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. जिसकी मरम्मत का काम गुरुवार 9 मार्च सुबह 10 से शुरु किया जाएगा. यह कार्य शनिवार 11 मार्च तक चलेगा. इस दौरान मुंबई के पूर्व उपनगर और शहर के कुछ इलाकों में 10 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी.गर्मी के दिनों में मुंबईकारों को पानी की समस्या का सामना न करने पड़े इसके लिए मनपा पाईप लाइनों की मरम्मत एवं वॉल्व बदलने का काम कर रही है. जिसके चलते मुंबई के विभिन्न इलाकों में आए दिन पानी की कटौती की जा रही है. यह भी पढ़े: Water Cut in Mumbai: दादर और वर्ली इलाके में 14-15 मार्च को नहीं आएगा पानी, तानसा मुख्य पाइपलाइन के मरम्मत का होगा काम

इन वार्डों में होगी कटौती:

बीएमसी के अजल विभाग के अनुसार दक्षिण मुंबई के ए वार्ड ( कोलाबा) के नेवल एरिया से लेकर बीपीटी एरिया, बी वार्ड ( सैंड हर्स्ट रोड), भायखला, एन एम जोशी मार्ग, परेल सहित माटूंगा, सायन और वडाला एरिया में 10 प्रतिशत पानी की कटौती रहेगी. इसी तरह पूर्वी उपनगर में कुर्ला पूर्व, गोवंडी, मानखुर्द, चेम्बूर, घाटकोपर, भांडुप एवं मुलुंड में भी 10 प्रतिशत पानी की कटौती रहेगी. इस दौरान बीएमसी की तरह से लोगों से अपील की गई कि वे दो दिन तक पानी अपने किफायत से ही खर्च करें..