मुम्बई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयमैन मुकेश अंबानी के बारे में हाल ही में खुलास हो चुका है कि वे एशिया के सबसे अमीर शख्स है. उनके कमाई को लेकर एक और खुलासा हुआ है. बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच 2018 की तरफ से एक लिस्ट जारी हुई है. उस लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति पिछले एक साल में हर दिन तीन सौ करोड़ रुपए बढ़ी है. रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी 3 लाख 71 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में लगातार 7 साल से सबसे ऊपर हैं और उनकी कंपनी का एक साल के शेयर का भाव 45 फीसदी बढ़ा है.
वहीं इस सूची में मुकेश अंबानी के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर, एसपी हिंदुजा (1.59 लाख करोड़), एलएन मित्तल (1.14 लाख करोड़) और अजीम प्रेमजी (96,100 करोड़) की संपत्ति है. इन सभी लोगों के संपत्ति से कहीं ज्यादा सम्पत्ति मुकेश अंबानी की है. यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई इस दिन होगी, जानिए शादी का पूरा प्लान
#MukeshAmbani increased his wealth by Rs 300 crore daily last year: Barclays Hurun report https://t.co/ItRq3K0Zey pic.twitter.com/TV2Ybn7LeV
— Business Today (@BT_India) September 26, 2018
1 साल में अमीरों की सूची में 214 लोग बढ़े हैं-
वहीं इस सूची में सन फार्मा के दिलीप सांघवी 5वें स्थान पर हैं. पिछले साल दिलीप सांघवी 2 स्थान पर थे. इस सूची में इनकी संपत्ति 89 हजार 700 करोड़ रुपए बताई गई है. बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच 2018 के लिस्ट में यह भी बताया गया है कि 1 साल में अमीरों की सूची में 214 लोग बढ़े हैं .यह भी पढ़े: 4G के बाद रिलायंस जियो 5G लाने की तैयारी में, 2020 में आने की संभावना
बता दें कि इस सूची में यह भी बताया गया है कि साल 2017 की सूची में 617 लोग अमीर थे. जबकि इस साल यह आकड़ा बढ़कर 831 हैं. मुकेश अंबानी यहां भी टॉप पर है.