जम्मू कश्मीर: मुहर्रम का जुलूस निकलवाने के लिए शिया समुदाय के लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, मांगी मदद

शिया धर्मगुरु मौलाना कलबे जवाद ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर जम्मू कश्मीर में मुहर्रम के शांतिपूर्ण जुलूस निकलवाने की अपील की

गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credit- PTI)

Muharram 2019: शिया धर्मगुरु मौलाना कलबे जवाद ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर जम्मू कश्मीर में मुहर्रम के शांतिपूर्ण जुलूस निकलवाने की अपील की. मौलाना ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम के जुलूस निकलवाने में सरकार से भरपूर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का प्रशासन भी जुलूसों में शियों के साथ पूरा सहयोग करे ताकि मुहर्रम में कोई नाखुशगवार घटना न हो. उन्होंने अपने खत में यह भी कहा है कि सरकार अलगाववादियों से सख्ती से निपटे, लेकिन मुहर्रम के सारे जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकलवाये जायें, ताकि जनता के बीच सरकार और प्रशासन के लिये सकारात्मक संदेश जाए.

इस पत्र में मौलाना कलबे जवाद ने जम्मू कश्मीर के लोगों से जुलूसों में शांति बनाए रखने और मुहर्रम के पवित्र महीने के मद्देनजर सरकार और प्रशासन के साथ सहयोग करने की भी अपील की है.

Share Now

\