MP Shocking: पत्नी तलाक के लिए कर रही थी एक करोड़ की मांग, पति ने नदी में कूदकर दी जान, शव बरामद
मध्य प्रदेश की पुलिस ने खरगोन में 40 फीट ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगाकर जान देने वाले शख्स का शव बरामद कर लिया है. शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में वह अपना दर्द बायं करते हुए तलाक लेने वाली पत्नी समेत ससुराल वालों उससे एक करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है.
Madhya Pradesh Shocking: मध्य प्रदेश की पुलिस ने खरगोन में 40 फीट ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगाकर जान देने वाले शख्स का शव बरामद कर लिया है. शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में वह अपना दर्द बायं करते हुए तलाक लेने वाली पत्नी समेत ससुराल वालों उससे एक करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने भी लड़के के ससुराल वालों पर प्रताड़ना के इल्जाम लगाया है. पिता ने भी बेटे द्वारा मरने से वीडियो बनाने का जिक्र किया है.
गुरुवार को रीवा के रहने वाले अजय द्विवेदी (Ajay Dwivedi) इंदौर से स्कूटी पर अपने साथी के साथ ओमकारेश्वर जा रहा थे. उनकी स्कूटी नर्मदा पुल पर पहुंची थी कि अचानक से स्कूटी रोकने के बाद उन्होंने नर्मदा पुल से गहरे पानी में उसने छलांग लगा दी. अजय के छलांग लगाने के बाद पुलिस ने तीन दिन से गोताखोर की टीम खोज में जुटी थी. शनिवार को मुरल्ला नर्मदा नदी में तैरते हुए शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अजय द्विवेदी का शव बाहर निकाला. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में पत्नी से विवाद के बाद व्यवसायी ने की खुदकुशी, पत्नी ने भी की आत्महत्या की कोशिश
वहीं पुलिस को मृतक की बाइक की डिक्की से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में अजय ने अपनी ससुराल वाले के बारे में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार गुरु प्रसाद तिवारी, प्रार्थना तिवारी, प्रिंस तिवारी और रमा तिवारी हैं. ये लोग तीन साल से मेरे और मेरे परिवार पर केस करके एक करोड़ की मांग कर रहे थे. इससे परेशान होकर मै यह कदम उठा रहा हूं.