MP Shocker: पालतू कुत्ते के भोंकने को लेकर दो परिवारों के बीच झड़प, दागी गईं गोलियां, 2 की मौत
देवास के सतवास थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो गुटों में पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. देवास एएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि गोला गुठान गांव (इंदौर से 100 किमी) में गोदारा और देदाढ़ परिवारों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलीं. "राजेश गोदारा रविवार की सुबह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए ले गए थे...
इंदौर, 12 जून: देवास (Dewas) के सतवास थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह दो गुटों में पालतू कुत्ते के भौंकने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. देवास एएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि गोला गुठान गांव (इंदौर से 100 किमी) में गोदारा और देदाढ़ परिवारों के बीच झड़प के दौरान गोलियां चलीं. "राजेश गोदारा रविवार की सुबह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए ले गए थे. जब वे घर लौट रहे थे, तो कुत्ते ने देदाढ़ परिवार के एक सदस्य पर भौंकना शुरू कर दिया. इससे दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो इस हद तक बढ़ गया कि गोदारा परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई," एएसपी ने कहा. यह भी पढ़ें: Accident Turned Out To Be Murder: यूपी के कानपुर में हादसा हत्या में बदला
राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, कैलाश गोदारा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, सिंह ने कहा, तीसरे पीड़ित को इंदौर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि सात में से दो आरोपी वरुण और राजेश देदाढ़ को गोलीबारी और मौत के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है.
देखें ट्वीट:
सूत्रों ने बताया कि कैलाश गोदारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव अनिल गोदारा के पिता हैं. घटना के बाद आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. गोली चलने के कुछ घंटों बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की एक टीम ने आरोपियों के कुछ 'अवैध निर्माणों को तोड़ दिया.