MP Shocker: रतलाम में नवदंपत्ति सहित 4 लोगों की डूबने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रतलाम, 8 मार्च : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में तालाब में नहाने गए एक बच्चे को बचाने की कोशिश में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में नव दंपत्ति भी शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. बताया गया है कि रतलाम जिले के रूपा कटारा नाम की युवती का पिछले माह की विवाह हुआ था और वह होली मनाने अपने गांव इसरथूनी आई थी.

जो औद्योगिक थाना क्षेत्र में आता है. यह युवती अपने दो भाईयों के साथ तालाब पर नहाने गई थी, तभी एक भाई डूबने लगा तो उसे बचाने की कोशिश की गई, जिसके चलते तीन अन्य लोग भी पानी में डूब गए. इसके चलते रूपा और उसका पति व दो भाईयों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: होली की पूर्व संध्या पर बाइक पर रोमांस करते नजर आए कपल की पुलिस कर रही तलाश

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि रतलाम में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दु:खद है. हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक चार लाख की राहत राशि देंगे. दु:ख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है.