MP Road Accident: भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत

मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई.

BJP | Photo- X

रायसेन (मध्य प्रदेश), 12 मई : मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे. रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था. जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : Kerala: केरल के पुटुवाइपु बीच पर डूबने से युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे. वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं. उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं.

Share Now

\