VIDEO: एमपी के डिंडौरी में अस्पताल की शर्मनाक करतूत, पति की मौत के बाद गर्भवती महिला से बेड का खून करवाया गया साफ, नोटिस जारी

मध्य प्रदेश के डिंडौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई बजाग अस्पताल की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक महिला से अस्पताल में उसके पति की मौत से खूनसे सने बेड को उसकी पांच महीने की प्रेग्नेंट पत्नी से साफ़ साफ करवाने का वीडियो वायरल हुआ है.

VIDEO: एमपी के डिंडौरी में अस्पताल की शर्मनाक करतूत, पति की मौत के बाद गर्भवती महिला से बेड का खून करवाया गया साफ, नोटिस जारी
(Photo Credits Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश के डिंडौरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई बजाग अस्पताल की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक महिला से अस्पताल में उसके पति की मौत से खूनसे सने बेड को उसकी पांच महीने की प्रेग्नेंट पत्नी से साफ़ साफ करवाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायलर होने के बाद अस्पताल की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड ब्वॉय के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है.

मामले में डिंडोरी के सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी (CMHO Dr. Ramesh Maravi) ने बताया कि "यह घटना 31 अक्टूबर को हुई. अस्पताल के स्टाफ, जिसमें चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी और वार्ड ब्वॉय शामिल हैं. मामले में महिला के रिश्तेदारों की शिकायत के बाद हमने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जवाब आने के बाद उसे जिला अधिकारी के सामने पेश करेंगे. जिसके बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: बीरभूम अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स के साथ मरीज ने की छेड़छाड़, 24 घंटे में दूसरा शर्मनाक केस

डिंडौरी में अस्पताल की शर्मनाक करतूत:

दरअसल डिंडौरी के गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में दो पक्ष में हुए झगड़े में बुजुर्ग सहित उसके दो बेटों को डंडे और कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया गया था. मृतकों के शव को गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया. यहां मृतक की गर्भवती पत्नी से अस्पताल के बेड में लगा खून साफ कराया गया. रिश्तेदारों की शिकायत के बाद नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड ब्वॉय के खिलाफ जारी हुआ नोटिस


संबंधित खबरें

Attack at Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के अंदर शख्स ने श्रद्धालुओं पर लोहे की पाइप से किया हमला, पांच घायल

कल का मौसम, 15 मार्च 2025: उत्तर भारत में अभी और बरसेंगे बादल, दिल्ली से लेकर यूपी-हिमाचल तक ऐसा रहेगा वेदर

Badlapur Shocker: बदलापुर में भयावह हादसा! होली खेलने के बाद रंग छुडवाने नदी में उतरे 4 नाबालिगों की डूबने से मौत, परिवार में फैला मातम

Weather Forecast: होली पर दिल्ली में बारिश, वीकेंड पर जारी रह सकती हैं बौछारें; पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

\