मंदसौर गैंगरेप: राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा- बच्चों की सुरक्षा के लिए के लिए एकजुट हो देश
राहुल के आलावा कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घिनौने अपराध की निंदा की है. सिंधिया ने इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बरता पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक 8 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और वह अब हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. इस बर्बर घटना से मैं दुखी हूं. बता दें कि 7 साल की मासूम बच्ची के साथ 'निर्भया' जैसी हैवानियत के खिलाफ अब देशभर से आवाज उठने लगी है. समाज के हर तबके से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात की जा रही है.
बहरहाल, कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 'अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को सजा दिलाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर साथ आना होगा.'
राहुल के आलावा कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घिनौने अपराध की निंदा की है. सिंधिया ने इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.
ज्ञात हो कि मंदसौर में आठ साल की बच्ची का स्कूल से अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया. अभी वह अस्पताल में अपने जिंदगी के लिए जूझ रही है. उसकी फटी हुई आंतों के टुकड़ों को जोड़ने के लिए कई सर्जरी हो चुकी है.