मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव का बयान, कहा- एग्जिट पोल से दबाव में है बीजेपी

एग्जिट पोल के इन्हीं नतीजों को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव का एक बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि एग्जिट पोल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना हुआ है और डरे भी है.

गोपाल भार्गव (Photo Credits Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है. एग्जिट पोल के नतीजें बता रहें है कि राज्य में इस बार कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिलने वाली है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल के नतीजें दोनों पार्टियों को कांटे की टक्कर भी बता रहे है. एग्जिट पोल के इन्हीं नतीजों को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव का एक बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि एग्जिट पोल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना हुआ है और डरे भी है.

भार्गव ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 130 सीटें मिलेंगी. उन्होंने यह बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई ऑडियो कांफ्रेंस मीटिंग में भाग लेने पहुंचे थे उस दौरान यह बात कही. भार्गव ने बताया कि आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सीएम ऑडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. करीब 40 मिनट तक चली ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के सभी 230 प्रत्याशियों से चर्चा की और उन्हें काउंटिंग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगों से कहा कि बीजेपी पर एग्जिट पोल को लेकर किसी तरीके का दबाव नहीं है. लेकिन कांग्रेस काउंटिंग के दौरान बाधा पैदा करेगी, इसीलिए सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को काउंटिग में सावधानी रखनी जरूरी है. यह भी पढ़े: एग्जिट पोल के बाद बोले मुख्यमंत्री शिवराज, MP में बीजेपी बनाएगी सरकार

बता दें कि चुनाव होने के बाद जब एग्जिट पोल के नजीते आने शुरू हुए तो ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजें बता रहें है कि इस बार राज्य में कांग्रेस पार्टी को ज्यादा सीटों पर जीत होने वाली है. इन एग्जिट पोल नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा था कि 'मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता. मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं. पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी. अब ऐसा में दोनों इन पार्टियां में किस पार्टी की मध्य प्रदेश में सरकार बनती है यह 11 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम तक लोगों को इन्तेजार करना पड़ेगा.

Share Now

\