भिंड: कैदी ने की पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या, CM ने मृतक के परिवार को 1 करोड़ और सरकारी नौकरी देना का किया वादा
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की धारा 307 हत्या और 394 जानबूझकर चोट पहुंचाने और 353 के तहत गिरफ्तार कर लिया है
भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड के ऊमरी थाने में दो पुलिसकर्मियों पर हमले गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक सिपाही के परिजनों को एक करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.
बता दें कि आरोपी विष्णु राजावत को बाजार में बवाल करने के आरोप में आईपीसी की धारा 151 के तहत थाने लाया गया था. जिसके बाद वहां से भागने के चक्कर में आरोपी ने हवलदार उमेश बाबू के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया और उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले पहले तो ग्वालियर भेजा गया और फिर वहां से दिल्ली रेफर किया गया था. जहां उनका निधन हो गया.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की धारा 307 हत्या और 394 जानबूझकर चोट पहुंचाने और 353 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें विष्णु सिंह राजावत के और बलवीर सिंह राजपूत को दोषी बनाया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.