भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड के ऊमरी थाने में दो पुलिसकर्मियों पर हमले गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक सिपाही के परिजनों को एक करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.
बता दें कि आरोपी विष्णु राजावत को बाजार में बवाल करने के आरोप में आईपीसी की धारा 151 के तहत थाने लाया गया था. जिसके बाद वहां से भागने के चक्कर में आरोपी ने हवलदार उमेश बाबू के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया और उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पहले पहले तो ग्वालियर भेजा गया और फिर वहां से दिल्ली रेफर किया गया था. जहां उनका निधन हो गया.
MP CM Shivraj Singh Chouhan has announced Rs 1 crore for kin of the prison guard who died today after he was attacked by an undertrial prisoner at a police station in Bhind on Sept 9. CM has even announced govt job to one of his family members & grant him the status of a martyr. pic.twitter.com/aEdQN4gjJg
— ANI (@ANI) September 12, 2018
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आईपीसी की धारा 307 हत्या और 394 जानबूझकर चोट पहुंचाने और 353 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH Dramatic visuals of an undertrial prisoner viciously attacking two prison guards at a police station in Bhind on 9th September. One police personnel has been referred to Delhi for treatment, another is under treatment at a district hospital in Bhind (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/eXEQ5eH51y
— ANI (@ANI) September 11, 2018
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें विष्णु सिंह राजावत के और बलवीर सिंह राजपूत को दोषी बनाया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.